अातंकी हमले की आशंका, पठानकोट में सेना की वर्दी से भरा बैग मिला

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:30 PM (IST)

पठानकोटः पंजाब के पठानकोट में लावारिस बैग मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बी.एस.एफ. हाईअलर्ट पर है और सर्च ऑप्रेशन चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात मैमून मिलिट्री स्टेशन के पास गश्ती के दौरान यह बैग मिला। जवानों ने तुरंत बैग को कब्जे में ले लिया। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सेना की वर्दियां थी।

उसके बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई। पूरे पठानकोट में सर्च अभियान चल रहा है। पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि 2015 में सेना की वेशभूषा में तीन आतंकियों ने एक कार हाइजैक करके गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाने पर आतंकी हमले को अंजाम दिया था। जिसमें एक एसपी समेत सात लोग मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News