एक्टिव हुई वाटर सप्लाई व सीवरेज ब्रांच,डिफाल्टरों के काटे कनैक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 11:36 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा और सचिव सेखों द्वारा सख्ती करने के बाद वाटर सप्लाई व सीवरेज ब्रांच काफी अधिक एक्टिव हो गई है। ब्रांच द्वारा छुट्टी वाले दिनों में भी बिल न भरने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 

वाटर सप्लाई व सीवरेज ब्रांच के इंस्पैक्टर जसदीप सिंह और रजिंदर सिंह के अलावा मीटर रीडर सलेश्वर कुमार, गोल्डी कल्याण, हरविंदर सिंह बेदी और हरीश स्याल की टीम ने पिछले 2 दिनों के दौरान कुल 11 कनैक्शन काटे, जिनमें 6 रिहायशी और 5 कनैक्शन कमॢशयल हैं। टीम ने पिछले 2 दिनों में 4 लाख 15 हजार रुपए की कलैक्शन भी की। टीम द्वारा गत 2 दिनों में धर्मपुरा बाजार, राघो माजरा, चांदनी चौक, मथुरा कालोनी, शीश महल कालोनी, सनौरी अड्डा में कार्रवाई की गई। 

 

दूसरी ओर निगम कमिश्नर ने कहा कि शहर के लोगों को 16 अक्तूबर तक ब्याज की आई माफी का लाभ उठाते हुए पुरानी अदायगियां करनी चाहिएं ताकि उनकी सेवाओं को निरंतर जारी रखा जा सके। यहां वर्णनयोग्य है कि निगम कमिश्नर द्वारा पिछले दिनों से डिफाल्टरों के खिलाफ अधिक सख्ती की गई, जिसमें जो अधिकारी अपना टार्गेट पूरा नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा भी की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News