इस सरकारी स्कूल का नकल करने संबंधी वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 12:00 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टौहड़ा में तैनात क्लर्क का बोर्ड के पेपरों में लड़कों को नकल करवा कर पेपर करवाने संबंधी एक नया वीडियो सामने आया है। जब विद्यार्थियों को पूछा गया कि आप नकल क्यों कर रहे हो तो उन्होंने नाम न बताने की सूरत में कहा कि हमें तो स्कूल के क्लर्क ने कहा कि नकल करके पास हो जाओ। मेरी सारी बात मौके के परीक्षा सुपरिंटैंडैंट के साथ हो चुकी है। यह वीडियो स्कूल के क्लर्क के पतन का कारण बन सकता है व इस वीडियो को सबूत के आधार पर डिप्टी कमिश्नर पटियाला को सौंपा जा सकता है। 

सहायक कमिश्नर (शिकायतें) ने लगाई जिला शिक्षा अफसर को लताड़
टौहड़ा स्कूल के मामलों में स्कूल में पहुंचे सहायक कमिश्नर (शिकायतें) सुरिंदर कौर ने छात्रा के साथ हुई इस घटना संबंधी पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अफसर पटियाला कमल कुमारी को सौंपी थी। इस जांच की देरी को देखते सहायक कमिश्नर (शिकायतें) सुरिंदर कौर ने लताड़ लगाते हुए कहा कि पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति क्यों की जा रही है और इस में हुई देरी के कारणों बारे जब पूछा गया तो कोई भी ठोस जवाब नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News