MLA Report card-अजीत इंदर सिंह मोफऱ

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 11:52 AM (IST)

अजीत इंदर सिंह मोफऱ (66) कांग्रेस

निर्वाचन क्षेत्र: सरदूलगढ़

शिक्षा: 12वीं

पिछले चुनाव में घोषित संपत्ति: 3 करोड़ रुपए

निर्वाचन रिकॉर्ड

2012:   शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दिलराज सिंह को 2732 मतों से हराया

2007:  शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह को 4552 मतों से हराया

 

 कैसा रहा प्रभाव

 देहाती वोटरों के आधार पर बनी विधानसभा सीट सरदूलगड़ और सूबो के मुख्यमंत्री प्रकास सिंह बादल के नजदीकी माने जाते संसद मैंबर बलविन्दर सिंह भून्दड़  का चुनावी हलका होने के कारण मतदान दौरान यह सीट पंजाब के लोगों के लिए खींच का केंद्र बनी रहती है। इस सीट का सबसे बड़ा इतिहास यह रहा है कि इस सीट के वोटरों ने 1992 के बाद हर बार सत्ताधारी सरकार के उलट ही अपना विधायक चुना हैं जिस कारण सरदूलगड़  विकास के पक्ष से पूरी तरह पिछड़ा रहा है। हलके में पंजाब के दूसरे इलाकों की तुलना में सबसे  बड़े सोलर शक्ति प्लांट लगे हैं। सड़कें, गलियों, नालियां, सीवरेज, बिजली अादि पर सरकार ने कई काम किए परंतु हलके के लोग सेहत, शिक्षा, उद्योगों  तथा रेलवे जैसी अहम सुविधाअों से  पिछड़े हुए महसूस करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News