हरीके झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या घटी

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 03:58 PM (IST)

हरीके: विश्व प्रसिद्ध हरीके झील पर हर वर्ष बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं परन्तु इस साल दौरान इन पक्षियों की संख्या 12 प्रतिशत कम पाई गई है। पंजाब के वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग मुताबिक पिछले साल हरीके झील में 105,890 प्रवासी पक्षी देखे गए थे, जब कि साल 2017 में इन की संख्या 93,385 रह गई, जो कि 11.8 प्रतिशत पिछले साल की अपेक्षा कम है। 


हरीके वन मंडल के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि हरीके झील में बार हैडिड गीज, ग्रे गीज, पिनटेल, रूडी, शैडलक, कारमोनैट और दिशा आदि प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में आए हैं। इसके इलावा फलैमिगो पक्षी भी झील में देखा गया, जो कि पिछले 2 सालों से झील में नहीं देखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News