2 दर्जन किसान गिरफ्तार, किसानों के ठिकानों पर छापेमारी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:43 AM (IST)

मानसा (मित्तल): मानसा पुलिस की टीमों ने छापेमारी जारी रखते हुए गांव ख्याला कलां में किसानों के घरों व ठिकानों पर छापा मारकर 2 दर्जन किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें किसान नेता गोरा सिंह भैणी, महेन्द्र सिंह भैणी, बलविन्द्र ख्याला समेत अन्य किसानों को मानसा सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में ले लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की टीमों ने छापेमारी करके भीखी ब्लाक के प्रधान राज अकलिया, जरनैल सिंह ख्याला, जगसीर सिंह सीरा, जीत सिंह व अन्य किसानों को गिरफ्तार किया है। किसानों ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंक कर किया रोष प्रदर्शनभारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से कर्ज माफी व अन्य किसानी मांगों को लेकर मोती महल पटियाला में 5 दिवसीय किसान मोर्चे को प्रशासन के आदेशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से असफल करने के विरोध में गांव खोखर खुर्द में पंजाब सरकार की अर्थी फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News