लूटपाट की 15 वारदातें करने वाले 3 दोस्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 11:40 AM (IST)

लुधियाना(पंकज): 18 से 22 साल की उम्र के 3 दोस्तों ने ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए थोड़े ही समय में लूटपाट की 15 वारदातों को अंजाम दे डाला। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने लूटे मोबाइल खरीदने वाले दुकानदारों के नाम का भी खुलासा किया है। 

थाना फोकल प्वाइंट के अधीन आती मुंडियां चौकी इंचार्ज रिचा ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से राहगीरों को तेजधार हथियार दिखाकर या उन्हें जख्मी करके लूटपाट करने की वारदातों में बढ़ौतरी हुई थी। बीती रात भी लुटेरों ने प्रभु नामक युवक को जख्मी करके मोबाइल, साइकिल व हजारों की नकदी छीन ली थी, जिसकी शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मित्तल चौक के समीप की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक दातर, लूटा हुआ साइकिल व अन्य सामान बरामद हुआ। 

युवकों की पहचान दीपक (21), पंकज (19) व चंदन (22) निवासी कंगनवाल के रूप में हुई। मूल रूप से बिहार निवासी तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने लूटपाट की 15 के करीब वारदातों को अंजाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News