हैरोइन की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 08:54 AM (IST)

बटाला(बेरी): काऊंटर इंटैलीजैंस विभाग को उस समय भारी सफलता मिली, जब हैरोइन की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को काबू करते हुए काऊंटर इंटैलीजैंस के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से 1 किलो 400 ग्राम हैरोइन व 1 लाख 77 हजार रुपए की भारतीय करंसी बरामद करने का मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में काऊंटर इंटैलीजैंस विभाग के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस एम.एफ. फारूकी, ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस पठानकोट रंधीर सिंह उप्पल व डी.एस.पी. काऊंटर इंटैलीजैंस विभाग हरबंस लाल खन्ना ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य में नशा तस्करों पर नुकेल कसने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत काऊंटर इंटैलीजैंस बटाला, काऊंटर इंटैलीजैंस पठानकोट व स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन टीम अमृतसर ने उनके नेतृत्व में एवं इंचार्ज काऊंटर इंटैलीजैंस इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में टी-प्वाइंट फतेहगढ़-शुक्क रचक-वेरका बाईपास से गुप्त सूचना के आधार पर हैरोइन स्मगलर योगेश राय पुत्र कुलवंत निवासी महितपुर थाना ऊना जिला ऊना हिमाचल प्रदेश को हैरोइन की खेप सहित गिरफ्तार किया और उससे 750 ग्राम हैरोइन बरामद की।

इस संबंध में योगेश राय के विरुद्ध मामला  थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में दर्ज कर लिया गया है। उक्त आला अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह गुप्त सूचना के आधार पर उनके आदेशानुसार एस.आई. राज सिंह ने स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन टीम सहित पटाखा मार्कीट निकट जहाजगढ़ से हैरोइन तस्कर रंजीत सिंह एवं इसके साथ सतिन्द्र कुमार को 650 ग्राम हैरोइन व 1 लाख 77 हजार रुपए भारतीय करंसी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इन दोनों के विरुद्ध भी मामला एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में दर्ज कर लिया गया है। उक्त आला अधिकारियों ने आगे बताया कि स्मगलरों के नैटवर्क की जड़ तक जाने हेतु मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News