68 लाख रुपए की पुरानी मुद्रा सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:41 AM (IST)

पायल(विनायक): पायल पुलिस को देर रात उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब थाना प्रमुख गुरमेल सिंह एस.एच.ओ. के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा की गई विशेष नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान एक कार सहित 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 68 लाख रुपए के पुराने नोटों की भारतीय मुद्रा बरामद की गई, जिनमें 500 और 1000 रुपए के नोट शामिल हैं।

कथित आरोपियों की पहचान चालक मनदीप सिंह पुत्र सुरिंद्र सिंह निवासी मॉडल टाऊन एक्सटैंशन ए ब्लॉक लुधियाना, गुरविंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह लुधियाना, रणजीत सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी विजय नगर और दिनेश कुमार जैन पुत्र सुभाष कुमार जैन निवासी ढाबा रोड लुधियाना के तौर पर हुई है। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना प्रमुख गुरमेल सिंह एस.एच.ओ. के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा टी-प्वांइट, बरमालीपुर रोड नाकाबंदी के दौरान चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान बीजा की तरफ से कार नंबर (पी.बी. -10 डी.ई.-7006) आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस पार्टी ने संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी में से 4 लाख रुपए की पुरानी मुद्रा बरामद हुई। उन्होंने कहा कि ये सभी नौजवान अपने पास पुरानी मुद्रा रखने संबंधी कोई भी दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर सके, जिस पर पुलिस द्वारा कथित आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News