नवजोत सिद्धू के एक्शन का असर: 4 PCS अधिकारी करेंगे निगम के कामों की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 04:14 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली-भाजपा सरकार द्वारा पी.आई.डी.बी. के माध्यम से शहरों के विकास हेतु खर्च की गई अरबों रुपए की ग्रांट में सिंगल टैंडर अलाटमैंट तथा अन्य घोटाले पकड़ कर जो कारनामा कर दिखाया है उससे पूरे राज्य के जिला प्रशासनों में भी हड़कम्प मच गया है क्योंकि पी.आई.डी.बी. के तहत हुए कामों के लिए डिप्टी कमिश्नरों की ड्यूटियां लगाई गई थीं। 

सिद्धू ने इस मामले में नगर निगमों के 4 एस.ईज को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे और माना जा रहा है कि इस घोटाले में जिला प्रशासन व निगमों के अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। इस बीच सरकार ने पी.आई.डी.बी. के तहत अभी शुरू न हुए सभी कामों को रोक दिया है और जो काम चल भी रहे हैं उन्हें भी जल्दी समेटने के आदेश जारी हो चुके हैं। सरकारी आदेशों के अनुरुप जालंधर के डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने आज 4 पी.सी.एस. अधिकारियों को फील्ड में भेजा जो पी.आई.डी.बी. ग्रांट के तहत नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे कामों की विस्तृत जांच करेंगे और बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। 

इन 4 पी.सी.एस. अधिकारियों में एस.डी.एम.-1 राजीव वर्मा, एस.डी.एम.-2 सुभाष चंद्र, असिस्टैंट कमिश्नर (जनरल) जयइंद्र सिंह और दीपक भाटिया शामिल हैं जिनके साथ निगम के 4 एक्सियन चमन लाल, जोङ्क्षगद्र सिंह, रजनीश डोगरा तथा राहुल धवन फील्ड में निकले और जालंधर सैंट्रल, नार्थ, वैस्ट तथा कैंट क्षेत्र में निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जांच की। ये टीमें कल भी फील्ड में निकलेंगी। ये टीमें देखेंगी कि चल रहा काम कितने प्रतिशत पूरा हो चुका है, कितना बाकी है और इसे किस हद तक करवाया जाना लाजिमी है। पता चला है कि ये टीमें विकास कार्यों की क्वालिटी की रिपोर्ट भी डी.सी. को देंगी।

शहर की 35 सड़कों को बनाने के वर्क आर्डर वापस लिए गए 
पंजाब सरकार ने पी.आई.डी.बी. ग्रांट के तहत वह सभी कार्य रोकने के आदेश दिए हैं जिनके वर्क आर्डर ठेकेदारों को दिए जा चुके हैं परन्तु काम अभी शुरू नहीं हुए। ये सड़कें हैं:
-श्री राम चौक से लवकुश चौक-39.05 लाख। 
-जे.पी. नगर रोड-15.00 लाख।
-गुलाब देवी अस्पताल रोड-38.05 लाख।
-डी.सी. आफिस काम्पलैक्स की सड़कें-57 लाख।
-पटेल चौक से भगवान वाल्मीकि गेट-22.50 लाख। 

-बी.एम.सी. चौक से लाडोवाली रोड-62 लाख।
-शास्त्री चौक से कमल पैलेस व बी.एम.सी. चौक-37.03 लाख।
-लव-कुश चौक के इर्द-गिर्द-9.67 लाख।
-सब्जी मंडी चौक से वर्कशॉप चौक-60.80 लाख।
-रिजैंट पार्क से गुरुद्वारा आदर्श नगर-18.08 लाख।
-वार्ड नं.14 की गलियां-15 लाख।
-खोदियां मोहल्ला की गलियां- 8.14 लाख।
-पक्का बाग की गलियां-53.83 लाख। 

-धोबी मोहल्ला, शास्त्री नगर व इस्लामगंज की गलियां-37.15 लाख।
-रस्ता मोहल्ला की शाम गली व कश्मीरी गली-3.94 लाख।
-मोहल्ला किशनपुरा, जंजघर के पीछे वाली गली-17.29 लाख।
-आदर्श नगर की सड़कें- 42.95 लाख।
-जूनियर माडल स्कूल की सड़क-4.43 लाख।
-सतनाम मोटर से जसवंत मोटर, सर्विस लेन-32.38 लाख।
-अर्बन एस्टेट फेज-2 व बसंत विहार रोड-71.00 लाख।
-माडल टाऊन की सड़कें-9.22 लाख।
-बी.एम.सी. श्री राम चौक-76 लाख। 

-अड्डा होशियारपुर से पंजपीर चौक-5.61 लाख।
-सोढल प्रीत नगर रोड-82.80 लाख।
-ग्लोब कालोनी की सड़कें-14.91 लाख।
-अमन नगर की सड़कें-11.64 लाख।
-प्रीत नगर की गलियां-10.91 लाख।
-अमन नगर, कमल पार्क व गोबिंद नगर की सड़कें-14.50 लाख।
-कबीर नगर की गलियां-1.53 लाख। 

-वार्ड नं. 38 की गलियां-2.93 लाख।
-बूटा मंडी, बैंक कालोनी की सड़क-21.72 लाख।
-गुरु नानक नगर फाटक से शिव नगर-52.48 लाख।
-नहर की नई पुली से कपूरथला रोड तक-37.84 लाख।
-कोट सदीक काला संघा रोड-9.81 लाख।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News