अवैध शराब की 50 पेटियां बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 11:31 AM (IST)

भटिंडा(विजय): जिला पुलिस ने 2 विभिन्न स्थानों से नाकाबंदी दौरान 50 पेटियां अवैध शराब की बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह शराब हरियाणा से तस्करी द्वारा लाई गई थी। पुलिस ने एक होंडा सिटी व एक इंडिका कार को भी कब्जे में लिया। सी.आई.ए.-2 प्रभारी तरजिंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार पुलिस ने नशा तस्करों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई थी। थानेदार गुरासाहब सिंह के नेतृत्व में गांव देसो व सेखों के बीच नाकाबंदी की हुई थी तभी होंडा सिटी कार आती दिखाई दी। उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 30 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गईं। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी व पुलिस ने कार सवार धर्मपाल निवासी मल्लावाला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। 

 

इसी तरह पुलिस ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी के पास नाकाबंदी की हुई थी तभी इंडिका कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 20 डिब्बे अवैध शराब के बरामद किए। मौके से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, यह शराब भी हरियाणा से लाई जा रही थी। थानेदार मोहनदीप ने बताया कि पुलिस ने कार सवार जलौर सिंह निवासी गुलाबगढ़ और कृष्ण कुमार निवासी अमरपुरा बस्ती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कृष्ण कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया था लेकिन उसे मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पहले भी 120 बोतलें अवैध शराब का मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी जलौर सिंह पर भी 640 बोतलें अवैध शराब का मामला दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News