दुकानदारों को धमकी भरा हस्त लिखित लैटर, 50 हजार की रखी डिमांड

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 02:43 PM (IST)

जालंधर (प्रीत, सुधीर): जनता कालोनी में स्थित गुरु किरपा मार्कीट के दुकानदार दहशत में है। दुकानों में पूजा पाठ करने से पहले ही एक साथ 3 दुकानदारों को धमकी भरा हस्त लिखित लैटर मिला है। लैटर में शेरा गैंग के सदस्यों ने दुकानदारों से 50 हजार रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई है। धमकी दी गई है कि अगर उन्हें रंगदारी नहीं देंगे तो शहर में पिछले समय में जली अन्य कई दुकानों की तरह उनकी दुकानें भी जला दी जाएंगी। थाना नम्बर-1 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुरकिरपा मार्कीट के दुकानदार अर्श कुमार, जसवीर कुमार व पूरण राम तीनों की एक साथ दुकानें हैं। आज सुबह जब वे दुकान में पहुंचे तो तीनों को एक जैसा पत्र मिला। तीनों लैटर वर्ड टू वर्ड सेम हैं और हस्तलिखित हैं। धमकी भरा लैटर मिलते ही तुरंत थाना नम्बर 1 की पुलिस को सूचित किया गया। इंस्पैक्टर नवदीप सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

लैटर में लिखा गया है कि वह शेरा गैंग के सदस्य हैं। लिखा गया है कि तीनों दुकानों पर 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का प्रोफिट है। शेरा गैंग द्वारा बड़े दुकानदारों को शेरा गैंग टैक्स लगाया गया है। अगर शांति से जीवन गुजारना चाहते हैं तो 50 हजार दें। लैटर में धमकी दी गई है कि अगर रुपए नहीं दिए तो उनकी दुकानों को आग लगा दी जाएगी। लैटर में मोबाइल नम्बर 8764365430 नम्बर लिखा है और कहा है कि मिसकाल या मैसेज करें। 2 दिन के भीतर बताएं कि वे रुपए देने को तैयार हैं या नहीं। लैटर में पुलिस को भी चैलेंज किया गया है कि उनका काम करने का तरीका ऐसा है कि पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच सकती। लैटर में यहां तक लिखा गया है कि अपनी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी चैक करें। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पैक्टर नवदीप सिंह का कहना है कि फुटेज में एक सिख युवक मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आया है। इसके साथ लैटर में दिया गया नम्बर राजस्थान का है। कल तक उसकी कॉल डिटेल व अन्य जानकारी पुलिस तक पहुंचेगी। इंस्पैक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि मामला जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News