संदिग्ध हालातों में 8 मजदूर बेहोश

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 12:31 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): गांव मिर्जेआणा में गत देर रात खेत में धान लगाने आए बिहार के मजदूर संदिग्ध हालातों में बेहोश हो गए। जानकारी अनुसार बिहार से आए मजदूर हर रोज की तरह रात को अपने काम से वापस आने के बाद खाना खाकर सोने लगे तो अचानक 8 मजदूरों की हालत खराब हो गई व बेहोशी के साथ-साथ उन्हें उल्टियां भी आने लगीं, जिनको बेहोशी की हालत में तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। 

बेहोश हुए मजदूरों में गणेश कुमार (40), सुनील कुमार (22), संतोष कुमार (25), रुपेश कुमार (22), दबला (45), दीपक कुमार (23), लड्डू कुमार (22), रणजीत सिंह (22) के नाम शामिल हैं। मजदूरों ने बताया कि उनके खाने में किसी ने कुछ मिला कर उन्हें लूटने की कोशिश की है क्योंकि उनके सभी बैग व सामान बिखरा पड़ा था और कई बैग तो फाड़े भी जा चुके हैं। मजदूरों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। दूसरी तरफ शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल के डा. रसलीन ने बताया कि इनको गर्मी के कारण या खाने के खराब हो जाने के कारण उल्टियां लगी थीं जिनको उनकी हालत में सुधार होने पर छुटी कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News