85 वर्ष के तेजा सिंह ने नौजवानों को पछाड़ा

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 12:56 PM (IST)

अहमदगढ़(सेठी/पुरी/तायल): एजुकेशन मस्ट सोसाइटी अहमदगढ़ की ओर से करवाई गई पहली मैराथन शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई जिसमें 700 के करीब लोगों ने भाग लिया। इसमें बच्चों के साथ बुजुर्ग, नौजवानों और महिलाओं ने भी दौड़ लगाई। इस दौड़ में सबसे दिलचस्प जीत 85 वर्ष के तेजा सिंह फ ल्लेवाल की रही जिन्होंने नौजवानों को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त किया। सुबह राष्ट्रगान के उपरान्त नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रविन्द्र पुरी और पार्षद रागिनी टंडन ने मैराथन दौड़ को झंडी देकर रवाना किया। पूरे शहर का राऊंड लगाकर वापस पहुंचे हर वर्ग के पहले 3 प्रतिभागियों को विजेता करार दिया गया। 

सोसायटी के मुख्य प्रबन्धक डा. पुनीत हिन्द, राकेश जैन, क लभूषण गर्ग, मोहित गुप्ता, नरेश मित्तल, नितिन गुप्ता, विकास जिंदल, संदीप सिंगला, राहुल गोयल, दीपक गोयल, उमाकांत गोयल, अजय गोयल, अकुंश गोयल आदि की अगुवाई में आयोजित इस दौड़ में विजेता जूनियर वर्ग में अंकि त कुमार पहले, रविंद्र सिंह दूसरे और शुभम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग चन्नन सिंह फ ल्लेवाल पहले, जुगनी मिन्नी छपार दूसरे और हरप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग लड़कियों में प्रीति पहले, मनजोत कौर दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में रितू गोयल पहले, मीनाक्षी गोयल दूसरे और डा. मीरा हिन्द तीसरे स्थान पर रही। 40 वर्ष के संतोष सिंह पहले, जोगिंद्र सिंह दूसरे और पंकज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News