करतारपुर में अकाली दल को बड़ा झटका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 07:53 AM (IST)

करतारपुर (साहनी) : शिरोमणि अकाली दल द्वारा करतारपुर क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से बनाए राजनीतिक किले में सेंध लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक चौधरी सुरिंद्र सिंह की अगुवाई में 3 अकाली पार्षद, जिनमें नगर कौंसिल की मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा, पूर्व कौंसिल अध्यक्ष प्रिंस अरोड़ा व पार्षद तेजपाल तेजी अकाली दल को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए। उनकी इस शमूलियत के साथ अब तक 5 पार्षद अकाली दल को अलविदा कह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। 15 पार्षदों के इस हाऊस में 8 पार्षदों व विधायक की वोट के साथ कांग्रेस बहुमत में आ गई है।

यहां यह बताने योग्य है कि 2016 में विधायक सरवन सिंह फिल्लौर के अकाली दल छोड़ कांग्रेस में जाने के बाद से ही अकाली दल की पकड़ ढीली हो रही थी। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद हालत लगातार बदलते गए। पार्षद पिं्रस अरोड़ा फिल्लौर के कार्यकाल में कौंसिल अध्यक्ष बने एवं शहर में जबरदस्त पकड़ बनाई। पिछले नगर कौंसिल चुनावों में पिं्रस अरोड़ा सबसे ज्यादा वोटों से विजयी रहे व उनकी पत्नी ज्योति अरोड़ा निॢवरोध चुनी गई, जोकि इस समय कौंसिल की कार्यकारी अध्यक्ष भी है।

इस मौके पर चौधरी सुरिंद्र सिंह ने बताया कि शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसप्रीत सिंह जस्सी भुल्लर, राजकुमार अरोड़ा, प्रि.. आर.एल. सैली की सद्प्रेरणा से ये पार्षद कांग्रेस में शामिल हुए हैं एवं पार्टी इनके राजनीतिक कद के अनुसार इन्हें पार्टी में प्रतिनिधित्व देगी। पार्षद प्रिंस अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस में उनकी घर वापसी हुई है एवं वे विधायक चौधरी सुरिंद्र सिंह की अगुवाई में शहर के रुके हुए विकास कार्य करवाएंगे।

इस मौके पर जस्सी भुल्लर, राजकुमार अरोड़ा, सोहन लाल सैक्रेटरी, हरविंद्र सिंह चिंटु, आर.एल. सैली, गोगी सेठ, सौरव गुप्ता, प्रिथी पाल सिंह, तीर्थ सिंह विधिपुर, जगजीत सिंह सम्मीपुर, रघुबीर सिंह गिल, तजिंद्र सिंह सोहल, मनजीत सिंह इत्यादि शामिल थे। कौंसिल हाऊस में कांग्रेस का बहुमत बनने के बाद अकाली दल के लिए मौजूदा समय चिंता का सबब बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News