बिना लाइसैंस के चल रहा क्लीनिक करवाया बंद, डाक्टर पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 09:42 AM (IST)

जालंधर  (महेश): बिना लाइसैंस के गांव तल्हण में चल रहे एक क्लीनिक को थाना पतारा की पुलिस ने ड्रग इंस्पैक्टर अनुपमा कालिया को साथ ले जाकर बंद करवा दिया और क्लीनिक के मौके पर ही काबू किए गए डाक्टर कर्म चंद पुत्र अमर चंद के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 व 15/2 आई.एम.सी. एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
एस.एच.ओ. पतारा विजय कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी कर्म चंद के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह तल्हण में बिना किसी लाइसैंस के क्लीनिक चला रहा है और अंग्रेजी दवाइयां मरीजों को देता है। इस सूचना के आधार पर ए.एस.आई. लाभ सिंह ने ड्रग इंस्पैक्टर अनुपमा कालिया को साथ लेकर कर्म चंद के क्लीनिक पर रेड की। उसके द्वारा क्लीनिक खोलने का सरकारी लाइसैंस न दिखाए जाने पर उसका क्लीनिक बंद करवा दिया गया। क्लीनिक पर पड़ी दवाइयों को ड्रग इंस्पैक्टर ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी से और पूछताछ जारी थी। गहराई से की गई जांच में पता चला कि आरोपी के पास पटना साहिब (बिहार) का बना हुआ आयुर्वैदिक क्लीनिक चलाने की लाइसैंस था। अंगे्रजी दवाइयां वह अपने क्लीनिक पर बिना लाइसैंस के नहीं रख सकता, जिसके चलते उस पर कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News