सड़क धंसने से तारकोल से भरा टिप्पर पलटा, 1 की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 03:25 AM (IST)

जालंधर(राजेश): बूटा मंडी के नजदीक नई बन रही सड़क पर तारकोल डालने वाली मशीन का चालक तारकोल से भरे टिप्पर के नीचे आने से दब गया, जिसकारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार वडाला चौक से बाम्बे कालोनी की तरफ जाती रोड पर प्रताप नगर के पास नई सड़क बन रही थी, वहां एक टिप्पर तारकोल लेकर पहुंचा तो अचानक पुरानी सड़क धंस गई। वहां पर पहले से ही लुक डालने वाली गाड़ी का चालक दीवार के पास खड़ा था, टिप्पर सड़क में धंसने के कारण दीवार पर गिर गया, जिससे गाड़ी चालक टिप्पर के नीचे आ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने निकालने की काफी कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए, जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद थाना-6 की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर बाद टिप्पर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। 

उसके शव को पुलिस ने सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र अंगद राम निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। थाना-6 के प्रभारी ने बताया कि इस बारे में अभी मृतक पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News