लोगों की भलाई के लिए कार्य करेगी सरकार तो हम देंगे समर्थनःअाप

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 03:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनमोहन):  आम आदमी पार्टी ने 15वीं विधानसभा का सेशन शुरू होने से कुछ समय पहले विधायक दल की मीटिंग अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय में की जिसमें बैंस ब्रदर्स के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए सिमरजीत सिंह बैंस और विपक्ष नेता एच.एस. फुल्का ने इस सत्र में उठाए जाने वाले सवालों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि रूलिंग पार्टी लोगों की भलाई के लिए कार्य करती है तो हम उसका समर्थन करेंगे अन्यथा  उनका  विरोध किया जाएगा।

लुधियाना से निर्वाचित बैंस ब्रदर्स के छोटे भाई सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि हम सेशन को पूरी तरह चलने देना चाहते हैं पर यह जनता विरोधी कोई बात हुई तो हम पुरजोर विरोध करेंगे।

फुल्का ने कहा कि हम कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं । यह वही मुद्दे हैं जो इसी सत्र में उठाने जरूरी है। इनमें माइनिंग का मुद्दा ड्रग एडिक्शन सेंटर की बेहाल करने का मुद्दा, प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने का मुद्दा और कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा नाजायज रूप में अधिकारी नियुक्त करने का मुद्दा अादि है,जो इसी सत्र में उठाने जरूरी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News