‘आप’ नेताओं ने किया रोष प्रदर्शन, डिप्टी कश्मिनर को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:15 PM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र): पराली जलाने वाले किसानों पर पंजाब सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों व अन्य लीडरशिप ने डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपा। 

पार्टी ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर मालवा जोन-1 के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, जिला अध्यक्ष नवदीप जीदा, पार्टी विधायक प्रो. बलजिंद्र कौर, विधायक रूपिंद्र रूबी, शहरी अध्यक्ष भुपिंद्र बांसल, मीडिया प्रभारी राकेश पुरी व अन्य नेताओं ने कहा कि पराली को आग लगाने का मसला बेहद गंभीर है लेकिन किसानों को कोई विकल्प दिए बिना उनके खिलाफ कार्रवाई करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाईं जबकि किसानों को धमकाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News