बादलों की बस ने ली 4 लोगों की जान, तस्वीरों में देखें भयानक हादसे का मंजर

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 10:49 AM (IST)

 बरनाला/तपा(पंकेस): गलत दिशा से आ रही एक कार व ऑर्बिट बस की टक्कर में घुन्नस वासी 4 व्यक्तियों की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बस को थाना तपा में खड़ी कर दिया जबकि बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 9.30 बजे पंच जग्गा सिंह, नंबरदार बहादर सिंह, नंबरदार सुखजीत सिंह, पंच हरदेव सिंह गांव में तैनात पटवारी के घर रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर रामपुरा फूल जा रहे थे।

उक्त कार को जगतार सिंह उर्फ तारी चला रहा था। अभी वे गांव घुन्नस से 2 किलोमीटर आगे ही गए थे कि सामने से आ रही एक ऑर्बिट बस से उनकी कार की टक्कर हो गई। बस कार को कई मीटर दूर तक घसीटती हुई ले गई। राहगीरों ने मृतकों को कार की खिड़कियां खोलकर बाहर निकाला। दुर्घटना में   जग्गा सिंह, बहादर सिंह,  सुखजीत सिंह,  हरदेव सिंह की मौत हो गई जबकि ड्राइवर जगतार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।   मृतकों के रिश्तेदार पूर्व सरपंच गुरमुख सिंह, भोला सिंह ने बताया कि भटिंडा-बरनाला सड़क चारमार्गीय बन रही है। गांवों को जाने के लिए कोई कट नहीं दिए गए जिस कारण यह दुर्घटना हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News