पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिड़े तीन वाहन,2 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:45 PM (IST)

होशियारपुर(समीर): पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार,वैन और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप में घायल हो गए।


 
बताया जा रहा है कि पठानकोट राष्ट्रिय राजमार्ग पर  एक मारुती ओमनी कार हिमचाल परिवहन निगम की सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा दई । इसके बाद वे एक वैन से टकरा गई । इस हादसे में सवार 9 लोगो में से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। कार सवार लोग बाबा बड़वाग सिंह करतारपुर से जम्मू अपने घर वापिस जा रहे थे। सभी घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से सिविल अस्पताल दसूहा दाखिल करवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।  


बस चालक का कहना है कि उन्होंने बस सड़क के किनारे खड़ी की थी टायर चैक करने के लिए, वो राजस्थान से आ रहे थे। इस दौरान कार चालक तेज रफ्तार  होने के कारण कार संभाल नहीं पाया और बस से टकरा गया। सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ.डॉक्टर राजेश बग्गा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया की मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News