पटियाला निकाय चुनावः कैप्टन के गढ़ में उग्र हुए अकाली

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:19 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती आज शाम में ही होगी और परिणाम देर शाम घोषित हो जाने की उम्‍मीद है। चुनाव जालंधर, अमृतसर व पटियाला नगर निगमों  और 29 नगर परिषदों व पंचायतों के लिए हो रहा है।


वहीं चुनाव शुरु होते ही पटियाला के वार्ड नं.58 में अकाली दल का  बूथ उखाड़ने का मामला सामने आया है। अकाली दल ने कांग्रेस पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पोलिंग बूथ पर कब्जा अकाली उम्मीदवार गुरमुख ढिल्लों अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वार्ड नं 32 में विवाद के आसार सामने आए। वार्ड नं 52 में भी हाथापाई की खबर है।  वार्ड नं में मीडिया से दुर्रव्यवहार कर फोन छीनने का मामला सामने आया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News