मोगा बहुचर्चित ऑर्बिट बस कांड के सभी अारोपी बरी

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 05:09 PM (IST)

मोगा/फरीदकोट(जगतार,ग्रोवर): मोगा के बहुचर्चित ऑर्बिट बस कांड में अाज उस समय नया मोड़ अा गया जब सभी अारोपियों को बरी कर दिया गया। एडिशनल सेशन जज मोगा की अदालत ने इस पर फैसला सुनाते कहा कि अारोप साबित न होने के चलते सभी अारोपियों को बरी कर दिया गया। इसकी जानकारी वकील अनुपिंदर सिंह ने दी।

 

जिक्रयोग्य है कि अप्रैल, 2015 को मोगा-कोटकपूरा रोड पर बादल परिवार की  मालकियत वाली ऑर्बिट बस से गिरकर मोगा की नाबालिग लड़की अर्शदीप कौर की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर तौर पर घायल हो गई थी। विरोधी पार्टियों के दबाव के चलते उस समय बस के चालक रणजीत सिंह, कंडक्टर सुखविन्दर सिंह और सहायक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालती प्रक्रिया दौरान इस मामले में मृतक लड़की  के भाई अकाशदीप, मां छिन्दरपाल कौर, पिता सुखदेव सिंह समेत दूसरे गवाहों ने किसी भी कथित अपराधी को पहचानने से इन्कार कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News