ढोल-धमाकों से हुआ अमृतसर-बर्मिंघम की सीधी उड़ान का स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:43 PM (IST)

अमृतसरः अमृतसर-इंग्लैंड आने-जाने  वाले पंजाबियों के लिए अच्छी खबर है। अब इंग्लैंड जाना पंजाबियों के लिए और आसान हो गया है क्योंकि एयर इंडिया ने अमृतसर और बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू कर दी है। यह उड़ान सप्ताह में 2 दिन उड़ान भरेगी। इस की पहली फ्लाइट ने 20 फरवरी को सफलतापूर्वक अमृतसर से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी। बर्मिंघम एयरपोर्ट पर अमृतसर से आए यात्रियों का ढोल धमाकों का शानदार स्वागत किया गया। 

इंग्लैंड के सलोह से एम .पी. तनमनजीत सिंह ढेसी विशेष तौर पर यात्रियों का स्वागत करने के लिए पहुंचे।  यहां बता दें कि यह इंग्लैंड से अमृतसर के लिए पहली सीधी उड़ान है। इस उड़ान के शुरू होने साथ अमृतसर में श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आने वाली संगतें में काफी उत्साह है।  इससे पहले उनको दिल्ली आना पड़ता था और फिर अमृतसर। इस सीधी उड़ान के शुरू होने साथ लोगों का समय बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News