अस्पताल की कथित लापरवाही से गई बच्चे की जान, महिला डाक्टर नामजद

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 07:51 AM (IST)

तरनतारन(रमन): थाना सिटी पुलिस ने बच्चे के इलाज में लापरवाही दिखाने वाले एक निजी अस्पताल की महिला डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  नरिंद्र कुमार निवासी तरनतारन ने पुलिस को बताया कि गत दिवस पहले उसने अपने डेढ़ साल के बेटे मलिक शर्मा को तरनतारन के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जिस दौरान बेटे की इलाज में लापरवाही होने के बाद डाक्टर ने उन्हें जल्दबाजी में अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया। उसने बताया कि अभी वह अस्पताल में पहुंचे ही थे कि डाक्टरों ने उसके बेटे को मृतक घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसके बेटे की मौत अस्पताल की महिला डाक्टर द्वारा किए गए लापरवाही से इलाज दौरान हुई है। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. किरपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल की महिला डाक्टर के खिलाफ धारा-304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News