संतोषजनक कार्य न होने पर अनुराग वर्मा ने की पी.यू. के रजिस्ट्रार की ‘छुट्टी’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:14 AM (IST)

पटियाला(जोसन,राजेश): पंजाब सरकार के एजुकेशनल सैक्रेटरी और पंजाबी यूनिवर्सिटी के कार्यकारी वी.सी. अनुराग वर्मा ने कुछ दिन पहले ही नियुक्त किए गए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. इंद्रजीत सिंह का कार्य संतोषजनक न होने के कारण उनकी ‘छुट्टी’ कर दी है। पंजाब सरकार ने डा. जसपाल सिंह के इस्तीफे के बाद सीनियर आई.एस. अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाबी यूनिवर्सिटी का प्रभार दिया था और अनुराग वर्मा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए कुछ समय में ही बेहद सख्त फैसले लिए। ऐसे फैसले यूनिवर्सिटी के इतिहास में किसी वी.सी. ने नहीं लिए थे। नया रजिस्ट्रार 30 जून तक लगाया जाएगा। 

डा. इंद्रजीत को रजिस्ट्रार भी वर्मा ने ही लगाया था 
वाइस चांसलर अनुराग वर्मा ने मैरिट के आधार पर ही डा. इंद्रजीत सिंह को रजिस्ट्रार लगाया था परन्तु जब कार्य संतोषजनक न लगा तो उन्होंने डा. इंद्रजीत सिंह की ‘छुट्टी’ करने में भी समय नहीं लगाया। 

सोमवार को संभालेंगे अनुराग वर्मा ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग का चार्ज 
सीनियर आई.एस. अधिकारी और एजुकेशनल विभाग के सैक्रेटरी अनुराग वर्मा ने बताया वह 27 जून को पंजाब सरकार के आदेशों के अंतर्गत ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग का प्रभार संभालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News