अरमानदीप को NDA की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 11:04 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): निकटवर्ती गांव गूड़ी संघर के अरमानदीप सिंह ने एन.डी.ए. की परीक्षा में देश भर में से 8वां जबकि पंजाब भर में से दूसरा स्थान हासिल किया है। जैलदार जोगिन्द्र सिंह पूर्व सरपंच गूड़ी संघर के पोते व गुरभगत सिंह जैलदार पूर्व सरपंच का भतीजे अरमानदीप सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह जैलदार ने पिछले दिनों हुई एन.डी.ए. की परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में से 8वां जबकि पंजाब में से दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने अभिभावकों, गांव व जिला श्री मुक्तसर साहिब का नाम रोशन किया है।

गत 2 वर्षों से महाराजा रणजीत सिंह एकैडमी मोहाली में 12वीं के साथ-साथ उसने एन.डी.ए. की तैयारी कर यह मुकाम  हासिल किया है। उसकी इस प्राप्ति पर सभी जिला निवासियों को गर्व है। इस शानदार प्राप्ति पर जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त कुलवंत सिंह द्वारा अरमानदीप सिंह का मुंह मीठा करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News