चालान काटने पर भड़के ऑटो चालक

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 02:13 PM (IST)

अमृतसर (छीना): आज स्थानीय बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो के चालान किए जाने पर ऑटो चालक भड़क उठे, जिन्होंने रोष स्वरूप नारेबाजी की। आटो चालक एकता यूनियन के प्रधान तीर्थ सिंह कोहाली ने कहा कि ऑटो चालकों के नाजायज चालान करके ट्रैफिक पुलिस जो ज्यादतियां करने पर उत्तर आई है, उसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। आज ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. व मुलाजिम ने निर्दोष ऑटो चालकों के चालान कर दिए।

उन्होंने कहा कि ये लोग ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करें या ऑटो के चालान भुगतें। मामला बिगड़ता देख ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तरलोचन सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आटो चालकों का रोष शांत किया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने ऑटो चालकों को हिदायत की कि वे ऑटो सड़क की एक साइड पर लगाकर सवारियां बैठाएं जिससे ट्रैफिक में बाधा न पड़े, कानून का उल्लंघन न करें और ड्राइविंग लाइसैंस व ऑटो के जरूरी कागजात मुकम्मल करके हमेशा अपने पास रखें। ऑटो चालक शहर की ट्रैफिक समस्या हल करने में अपना सहयोग दें, उन्हें परेशान नहीं होने देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News