कैप्टन पर बरसे बादल,कहा लोगों से किए वादे नहीं किए  पूरे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 माह के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया । उन्होंने प्रदेश में किसानों की आत्महत्याअों को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की। 

 

बादल ने कहा कि इन चार माह में सरकार की कारगुजारी जीरो रही है । उन्होंने कहा कि न तो सरकार ने किसानों के कर्ज माफी के वायदे को पूरी तरह से निभाया बलकि घर -घर नौकरी देने की जगह लोगों से नौकरी तक छीन ली।  प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मौजूदा सरकार की और से  पूर्व सरकार के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों को रोका जा रहा है। 
 

वहीं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व् अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसानों को लेकर सूबे के हालात जो अब बने है ऐसे हालात इतिहास में कभी नहीं बने। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कहा था कार्य उसके बिलकुल उल्ट हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News