बंडूगर ने की कर्नाटक सरकार की निंदा, कहा कृपाण पर लगाई गई पांबदी असंवैधानिक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:19 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान प्रो किरपाल सिंह बडूंगर ने कर्नाटक सरकार द्वारा सिखों के धार्मिक चिन्न कृपाण पहनने पर लगाई गई पाबंदी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक कार्रवाई बताया। प्रो बडूंगर ने आज यहां कहा कि भारतीय संविधान की धारा 25 के तहत धर्म की आजादी के नियमों अनुसार सिखों को समूचे भारत में कृपाण पहनने की छूट मिली हुई है। 

 

कृपाण सिखों का धार्मिक चिन्न और अटूट अंग है। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग स्थानों पर सिखों की धार्मिक आजादी का पर लगाई जा रही पाबंदियां असंवैधानिक है। प्रो बडूंगर ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए संजीदगी के साथ कदम उठाए जिससे कर्नाटक सरकार के बरताव के कारण सिखों में फैल रही पक्षपात की भावना खत्म हो सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News