मुख्यमंत्री से मिलेगा सरबत खालसा के जत्थेदारों का एक वफद

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 03:26 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): बरगाड़ी, बहिबल कलां व अन्य कई सिख मसलों के हल हेतु सरबत खालसा द्वारा स्थापित किए गए जत्थेदारों का एक 21 सदस्य वफद जल्दी ही पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। 

3 जत्थेदार सहिबानों ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के पावन सरूपों की बेअदबी करने वालों को गिरफ्तार कर सजाएं देना और अभी तक घट रहीं घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस नीति अपनाना, बहिबल कलां गोली कांड पर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना, जेलों में बंद कैदियों को रिहा करवाना और सरबत खालसा द्वारा स्थापित किए गए अकाल तख्त के जत्थेदार भाई जगतार सिंह हवारा को दिल्ली की जेल से पंजाब में तबदील करवाना आदि शामिल है।

जत्थेदार साहिब के प्रैस बयान के अनुसार मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए ऐलाने गए 21 सदस्यों के वफद में बाबा प्रदीप सिंह चांदपुरा, भाई मोहकम सिंह, भाई जसकरन सिंह, भाई गुरदीप सिंह, प्रो. महिंद्रपाल सिंह, बाबा फौजा सिंह, बाबा दर्शन सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई बूटा सिंह, एडवोकेट अमर सिंह चहिल, भाई परमजीत सिंह, बाबा कश्मीर सिंह अलोहरा वाले, बाबा हरबंस सिंह ऊना वाले, बाबा दर्शन सिंह, भाई सुरजीत सिंह कालाबूला, भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा सदस्य शिरोमणि कमेटी, बाबा सुखविंद्र सिंह, भाई कुशलपाल सिंह मान, पूर्व विधायक मास्टर जोहर सिंह, भाई गुरनाम सिंह सिद्धू, बाबा धर्म दास को शामिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News