पंजाब का पहला गांव जहां घर के बाहर लगी हैं महिलाओं के नाम की प्लेट्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 04:18 PM (IST)

बठिंडाः बेटियों का सम्मान करने का संदेश देते जहां पंजाब भर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है,वहीं बठिंडा के गांव हिम्मतपुरा में महिलाओं को मर्दों के बराबर का दर्जा भी दिया जा रहा है जिसकी गवाही दे रही हैं ये तस्वीरें। गांव के हर घर के बाहर लगी नेम प्लेटस पर साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं के नाम पहले लिखे हुए हैं जबकि आज तक पहले पति का नाम ही लिखा जा रहा था। भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने और महिलाओं को सम्मान देने के लिए गांववासियों द्वारा यह खास मुहिम शुरू की गई है। गांववासियों ने बताया कि वह आपसी सहयोग से यह काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

 सरकार की तरफ से उनकी कोई मदद नहीं की गई। दो या दो से अधिक बेटियों की माताओं को पंचायत द्वारा सम्मानित भी किया जाता है और बेटियों की लोहड़ी भी हर साल मनाई जाती है। इस गांव की एक ओर खास बात यह है कि  कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करता। गांव के इस महान कार्य के चर्चे दूर -दूर तक हैं। हर काम में महिलाओं को आगे लाने का काम जो इस गांव के लोगों द्वारा किया जा रहा है वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News