सड़क हादसों से बचाव के लिए लगाए रिफ्लैक्टर

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:55 PM (IST)

बठिंडा(आजाद): सोसाइटी फॉर एक्सीडैंट ऐड एंड ट्रैफिक हैल्प की ओर से चलाए जा रहे रोड सेफ्टी प्रोजैक्ट के तहत समाजसेवी संस्था आसरा वैल्फेयर सोसाइटी बठिंडा के सदस्यों ने रात के समय एस.पी. ट्रैफिक सरदार गुरमीत सिंह के साथ मिलकर घने कोहरे से हो रहे हादसों की रोकथाम के लिए सिरकी बाजार में गार्डर व पोस्ट ऑफिस बाजार में पड़े बैरीकेड्स, डा. मेला राम रोड पर सड़क के मोड़ पर लगे बिजली के खंभों, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट रोड आदि पर रिफ्लैक्टर लगाए। इस मौके एस.पी. ट्रैफिक ने बताया संस्था के वालंटियर जो सड़क हादसों की रोकथाम के लिए दिन-रात सेवा कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कदम है।  
इस मौके सुरेश मंगी, लवली बांसल, हरभजन सिंह, मुकेश गोयल, रमेश गर्ग, रिंकू आदि ने सहयोग दिया
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News