गुरुद्वारा डागमार साहिब की बेअदबी की घटना का ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने लिया सख्त नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 10:27 AM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): सिखों के पहले गुरु नानक देव जी से संबंधित देश के चीन की सरहद के पास पड़ते राज्य सिक्किम में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा डागमार साहिब से गत दिवस गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को उठा लेने के बाद सड़क पर फैंक कर बेअदबी करने की घटना का तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने गंभीर नोटिस लेते हुए उक्त घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। इस मामले में सिक्किम सरकार से तुरंत दखल की मांग की है। 

आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि  सिक्किम के स्थानीय लोग इस गुरुद्वारा साहिब वाले स्थान पर अपना दावा जताते आ रहे हैं। 2001 में भारतीय फौज ने उक्त स्थान को सिख धर्म व बुद्ध धर्म का सांझा स्थान बना दिया था। एक महीना पहले सिक्किम के मुख्यमंत्री ने गुरु साहिब वाले स्थान पर बुद्ध मंदिर बनाने की घोषणा कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News