भोला को नहीं किया अदालत में पेश, अगली सुनवाई 7 को

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 03:32 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पंजाब पुलिस द्वारा सिंथैटिक ड्रग रैकेट मामले में नामजद किए गए मनिंद्र सिंह बिट्टू औलख ने ऐलान किया कि सिंथैटिक ड्रग रैकेट मामले की सी.बी.आई. जांच के लिए वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बिट्टू को आज पुलिस ने सी.बी.आई. पंजाब के विशेष जज हरजीत सिंह की अदालत में पेश किया। 

दूसरी तरफ इस मामले में जगदीश सिंह भोला को पेश नहीं किया गया जबकि इसी मामले में नामजद कइयों को पुलिस की तरफ से पेश किया गया। इसमें मङ्क्षनद्र सिंह बिट्टू औलख के साथ-साथ गुरजीत गाबा, सुखराज सुक्खा और मनप्रीत गिल आदि के नाम विशेष तौर पर शामिल हैं। उक्त सभी को सी.बी.आई. पंजाब के विशेष जज एस.एस. मान की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल पर डाल दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News