भाजपा दलित मोर्चे की तरफ से विधानसभा के घेराव की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के SC विंग ने दलित मोर्चा के साथ मिलकर चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की । यह लोग पंजाब बीजेपी मुख्यालय सैक्टर 37 से निकलकर विधानसभा के लिए रवाना हुए तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें वहीं पर बैरीकेट बनाकर रोक दिया और इन्हें तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार की। यह लोग मांग कर रहे थे कि पंजाब में कांग्रेस सरकार आने के बाद जो दलितों पर अत्याचार बड़े हैं उन पर अंकुश लगाया जाए और दलितों को न्याय दिलाया जाए।

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के नेता विनीत जोशी तथा बीजेपी एस.सी. मोर्चा के प्रधान मंजीत बाली ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, पंजाब में दलितों पर अत्याचार बहुत बढ़ गया। जब कोई दलित शिकायत लेकर जाता है तो पुलिस उल्टा उसे ही पकड़ कर बैठा लेती है। उस पर झूठा केस डाल देती है। पंजाब में ऐसी कई वारदातें हो चुकी है। उन्होंने कहा हम पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मांग करते हैं कि  दलितों पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाए अन्यथा हम कांग्रेस नेताओं का घर से निकलना मुश्किल कर देंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News