काले हिरणों की गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 01:17 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): भारत सरकार के राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण द्वारा गत दिनों वन्य जीव रक्षा विभाग के सहयोग से एशिया की ओपन सैंक्चुरी में करवाई गई काले हिरणों की गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। इस संबंध में चंडीगढ़ विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डा. गुरमंदर सिंह द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस 186 स्क्वेयर किलोमीटर व 13 गांवों में फैली इस सैंक्चुरी में काले हिरणों की संख्या 3,273 है।

यह गणना 13 टीमों के 45 मैंबरों द्वारा दूरबीन व उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों से की गई है। काले हिरणों की उक्त संख्या में 35 प्रतिशत नर हिरण व 65 प्रतिशत मादा हिरण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दुतांरावाली, राजांली व खैरपुर में सबसे अधिक काले हिरण पाए गए हैं। हालांकि वर्ष-2011 में करवाई गई गणना के समय काले हिरणों की संख्या 3500 थी। करीब 6 वर्ष बीत जाने पर इन हिरणों की संख्या बढऩे की बजाय कम हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News