पठानकोट में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिला तोपनुमा गोला,लोगों में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 04:32 PM (IST)

 पठानकोट (आदित्य): सिटी रेलवे स्टेशन की कालोनी नंबर-1 में तोपनुमा गोला मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत चौकसी बरतते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा इस बाबत सेना को भी सूचित किया। 

डी.एस.पी. शीतल सिंह ने बताया कि  रेलवे कालोनी में सीवरेज हेतु ठेकेदार पंकज द्वारा जे.सी.बी. मशीन के साथ खुदाई का कार्य करवाया जा रहा था। खुदाई के बाद जब मिट्टी उठाई जाने लगी तो ठेकेदार ने एक जंगनुमा धातु की बनी नुकीली वस्तु मिट्टी में देखी। उसने तुरंत इसकी सूचना सिटी पुलिस तथा रेलवे पुलिस को दी। 

मौके पर डिवीजन नं.-1 के एस.एच.ओ. इकबाल सिंह, सी.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरकृष्ण सिंह के अलावा जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. के अधिकारी पहुंचे तथा जांच शुरू की। डी.एस.पी. सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह 6 इंच लम्बी नुकीली वस्तु है, जो तोप का गोला हो सकती है। वह काफी पुरानी जमीन में दबी हुई मालूम पड़ती है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच हेतु सेना को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा एलमिनी एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News