शनिवार को भी चलेगा पंजाब विधानसभा का बजट सत्र

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): 20 मार्च से शुरू होने वाले पंजाब विधानसभा सत्र के कार्यक्रम को मंगलवार को जारी कर दिया गया। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार इस बार छुट्टी वाले दिन शनिवार को भी विधानसभा सत्र चलेगा। उल्लेखनीय है कि सत्र इस बार सुबह 11 बजे शुरू हो रहा है जबकि पहले दिन सत्र की शुरूआत आमतौर पर बाद दोपहर ही होती रही है। 31 मार्च तक बजट को पास करवाने के मद्देनजर कम दिन होने से सत्र में इस बार डबल सिटिंग भी रखी गई है। सत्र की कुल 9 सिटिंग्ज होंगी और 24 मार्च को पेश होने वाले बजट पर बहस के लिए सिर्फ 2 दिन का समय रखा गया है।


यह रहेगा कार्यक्रम : पहले दिन 20 मार्च को सत्र की शुरूआत सुबह राज्यपाल के अभिभाषण से होगी तथा इसी दिन बाद दोपहर 2 बजे दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 21 मार्च को 2 सिटिंग होंगी। इसके बाद 22 मार्च को सुबह गैर-सरकारी कार्य होगा। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण अवकाश रहेगा तथा 24 मार्च को राज्य का 2018-19 का नया बजट पेश होगा। इसी दिन कैग रिपोर्टिंग भी सदन में रखी जाएगी। 25 मार्च को रविवार के अवकाश के बाद 26 मार्च को बजट पर बहस होगी तथा 27 मार्च को बजट पर बहस जारी रहेगी। 28 मार्च को अंतिम दिन बजट को पास करवाने के बाद सदन उठ जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News