तलवंडी कलां व रजापुर में धड़ल्ले से हो रहा हैरोइन का कारोबार

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:12 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): पंजाब कांग्रेस सरकार ने पंजाब में 4 सप्ताह में नशे का खात्मा करने का फैसला लिया है। कैप्टन सरकार को आज सत्ता में आए एक सप्ताह का समय हो चुका है परंतु अभी तक नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसकी मिसाल विधानसभा हलका गिल के अधीन आते करीब दर्जनभर गांवों में मिलती है, जहां आज भी चिट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

चिट्टे के नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव तलवंडी कलां, पंजडेरा, रजापुर में आज भी चिट्टा नशा लेने सैंकड़ों युवक-युवतियां आ रहे हैं। अभी तक चिट्टे का कारोबार करने वालों तक कानून के हाथ नहीं पहुंचे हैं। उक्त गांवों के साथ-साथ गांव फतेहपुर गुजरां, खैहरा बेट, हम्बड़ा, लाडोवाल, नूरपुर बेट, भटियां बेट, हजूरी बाग कालोनी, भोलेनाथ जदीद आदि कई गांवों में भी चिट्टे का कारोबार हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News