कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बाइक टैक्सी को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:52 AM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में नौजवानों के लिए रोजगार देने का वादा पूरा करने के मकसद से बाइक टैक्सी शुरू करने का ऐलान किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पहलकदमी को सैद्धांतिक परवानगी दे दी है जिसको आपणी गड्डी, आपणा रोजगार स्कीम के तहत शुरू किया जाएगा। 

 

इस स्कीम में उबर और ओला ने अधिक दिलचस्पी दिखाई है, जल्द ही सरकार इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगी। ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। मोटरसाइकिल मालिक बाइक टैक्सी के लिए परमिट व लाइसेंस हासिल कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल व हरियाणा में यह सफलतापूर्वक चल रही हैं।

 

आपणी गड्डी, आपणा रोजगार स्कीम के तहत एक लाख कॉमर्शियल एल.सी.वी. और अन्य वाहन हर साल नौजवानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे। जिनके लिए कोई जमानत या सरकारी गारंटी नहीं देनी होगी। नौजवान पांच साल में कर्ज का भुगतान कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News