कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भाई साहिब सिंह जयंती पर दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने रविवार को समूचे सिख जगत को पांच प्यारों में शामिल भाई साहिब सिंह की जयंती पर बधाई देते हुए कहा भाई साहिब ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के खालसा पंथ की स्थापना के अवसर पर अपना शीश भेंट करके स्वयं को सदा के लिए अमर कर लिया। 

कैप्टन सिंह ने कहा कि कर्नाटक के बीदर शहर में जन्मे साहिब सिंह गुरु घर के परम विश्वासी सेवक थे जिन्होंने चमकौर साहिब के जंग में शहादत प्राप्त करके खालसा पंथ के महल की रखी जा रही नींव में अपना सिर रखा। उन्होंने कहा कि भाई साहिब सिंह साहसी, गुरु घर की भक्ति एवं सेवा की साकार मूर्ति थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गुरु घर का परम विश्वासी सेवक बनकर व्यतीत किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई साहिब सिंह जैसे योद्धाओं के बलिदानों के कारण ही आज हम बहुमूल्य ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि भाई साहिब की जिंदगी इस समाज में अत्याचार, दमन और अन्याय के विरुद्ध लडऩे वाले योद्धाओं के लिए प्रकाशपुंज बनी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News