वाल्मीकि समाज से किए वायदे पूरे करने के लिए कैप्टन सरकार वचनबद्ध: राणा गुरजीत

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 05:24 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): सिटी वाल्मीकि सभा (रजि.) द्वारा मोहल्ला अली वाल्मीकि मंदिर में विशेष समारोह किया गया जिसमें मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा ने प्राचीन मंदिर में माथा टेक कर भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद हासिल किया। 

इस दौरान उनके साथ विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजिन्द्र्र बेरी, जिला कांग्रेस प्रधान दलजीत आहलूवालिया, पार्षद जगदीश राजा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजिन्द्रपाल सिंह राणा रंधावा, लाडी शेरोवालिया, कुलजीत बब्बी व सतनाम बिट्टा, प्रदेश सचिव वरिंद्र शर्मा, राजेश पद्म, राजकुमार राजू, हरजिन्द्र लाडा, महिला कांग्रेस प्रधान जसलीन सेठी, सुषमा गौतम भी मौजूद थे। 

इसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व सिटी वाल्मीकि सभा के प्रधान अमृत खोसला के निवास स्थान पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राणा गुरजीत ने वाल्मीकि समाज को आश्वासन दिया कि खोसला जैसे अनथक, मेहनती व कर्मठ नेता को किसी सरकारी विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के हितों की अनदेखी नहीं होगी और समाज के साथ किए हरेक वायदे को पूरा करने के लिए कैप्टन अमरेन्द्र सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। इस मौके पर हंसराज नाहर, जगदीश भट्टी, सोनी खोसला, चंद्र कल्याण, अमित मट्टू, विपन अग्रवाल, सतपाल दादरी, अक्षवंत खोसला, हीरो सभ्रवाल, सतपाल गिल, राजू आदिया, सतपाल शौरी, आर.के. सौंधी, गोपाल खोसला, राकेश रॉकी, हरीश कल्याण व अन्य भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News