किसान कर्ज माफी के दूसरे चरण में कैप्टन सरकार का फोकस माझा पर

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:32 PM (IST)

चंडीगढ़: किसान कर्ज माफी के दूसरे चरण में पंजाब सरकार का फोकस माझा पर है। 2019 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैप्टन सरकार ने किसान वोट बैंक को लेकर अब मालवा के साथ-साथ माझा व दोआबा पर विशेष फोकस किया है। इसके लिए सरकार विधानसभा के बजट सत्र से पहले माझा में किसान कर्ज माफी का दूसरा पड़ाव पूरा करना चाहती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में कृषि, सहकारिता, माल और वित्त विभाग ने अपने स्तर पर कोआर्डीनेशन करके तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैप्टन के दरबार में भेज दी हैं। सहकारिता और कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना के दूसरे पड़ाव में मार्च और अप्रैल तक शेष रहते 4 लाख 37 हजार योग्य किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News