कैप्टन सरकार ने पहले बजट में व्यापार व उद्योग को राहत देकर रचा इतिहास: ज्ञान चंद भारद्वाज

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 01:17 AM (IST)

राजपुरा(मस्ताना): राइस मिलर्ज एसोसिएशन पंजाब ने प्रदेश की कै. अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा अपने पहले बजट में ही किसानों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत देने पर पंजाब भर में पटाखे चला कर खुशी मनाई। कैप्टन सरकार के फैसले के बाद राइस मिलर्ज एसोसिएशन पंजाब ने मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह का धन्यवाद करने के लिए विशेष मीटिंग की।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान ज्ञान चंद भारद्वाज ने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने पहले बजट में किसानी, व्यापार व उद्योग को राहत देकर इतिहास रच दिया है। ज्ञानचंद भारद्वाज ने कहा कि ट्रक यूनियनों को खत्म करने और इंडस्ट्री को 5 रुपए यूनिट बिजली देने के फैसले का उद्योग जगत और खास करके शैलर उद्योग को बड़ा लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर सोमनाथ सिंगला, सत प्रकाश गोयल, एच.एस. बराड़, हरजिंद्र सिंह, बिट्टू संघा, राजिंद्र छाबड़ा, राजदाने वालिया, अश्विनी कुमार, नामदेव अरोड़ा, अमरनाथ, जयपाल मिड्डा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News