कैप्टन की जेटली से मांग, लंगर, प्रसाद GST से मुक्त हों

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से लंगर और प्रसाद को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करने की मांग की है। कैप्टन सिंह ने जेटली को इस सम्बंध में लिखे पत्र में कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित अनेक धार्मिक संगठनों ने लंगर और प्रसाद तथा इसके लिए खरीदी जाने वाली सामग्री को जीएसटी से मुक्त करने की अपील की है।  

 

मुख्यमंत्री ने जेटली को याद दिलाया कि गुरुद्वारों और मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों को लंगरों के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री को वैट से मुक्त रखा गया था लेकिन अब इस सामग्री पर जीएसटी लगाया गया है जो उचित नहीं है क्योंकि ये स्थल केवल दान और चढ़ावे से ही संचालित होते हैं। कैप्टन सिंह ने कहा कि लंगर और प्रसाद तथा इनके लिए खरीदी जाने वाली सामग्री को जीएसटी से छूट देने की इन धार्मिक संगठनों की मांग पूर्णतया जायज है तथा केंद्र सरकार को तत्काल इसे स्वीकार करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News