ATM कार्ड बदल कर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 09:36 AM (IST)

जालंधर(महेश): भोले-भाले लोगों के ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उनके पैसे निकलवाने वाले बब्बू नामक व्यक्ति का थाना रामा मंडी की पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 8 ए.टी.एम. कार्ड व 110 ग्राम नशीला पाऊडर भी बरामद हुआ है। उक्त जानकारी ए.डी.सी.पी. सिटी-1 जसबीर सिंह व ए.सी.पी. सैंट्रल मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने पत्रकार सम्मेलन में वीरवार को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इतलाह मिली थी कि हरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव बाबक दरिया थाना टांडा, जिला होशियारपुर भोले-भाले लोगों के ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उनके पैसे निकलवा लेता है, जिस पर थाना रामा मंडी के प्रभारी हरनेक सिंह के नेतृत्व में थाने  की दकोहा पुलिस चौकी के ए.एस.आई. सुरेन्द्र पाल सिंह ने समेत पुलिस पार्टी बब्बू को ढिलवां चौक से काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 110 ग्राम नशीला पाऊडर भी बरामद हुआ है। 

जांच में पता चला है कि बब्बू ने अलग-अलग ए.टी.एम. कार्डों के जरिए 2 महीनों में लोगों के 5 लाख रुपए निकाले थे। उसने पूछताछ में कहा कि उसने 25-30 ए.टी.एम. कार्ड बेकार करने के बाद गंदे नाले में फैंक दिए थे। उसने बताया कि वह लोगों को देने वाले ए.टी.एम. ऑटो चालक त्रिलोचन उर्फ गोल्डी निवासी होशियारपुर व दीपा निवासी मकसूदां से लेता था। बब्बू के खिलाफ थाना रामा मंडी में आई.पी.सी. की धारा 379 व 420 तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कल उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बब्बू के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News