मार्कीट से चीन की बनी राखियां गायब

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 11:58 AM (IST)

जालंधऱ(खुराना) : भाई दूसरे शहरों या विदेश में हैं, उन्होंने राखी की खरीदारी शुरू कर रखी है जिस कारण बाजार में इन दिनों इसे लेकर खासी चहल-पहल है। पंजाब केसरी की टीम द्वारा राखियों के होलसेल क्षेत्र अटारी बाजार का दौरा किया गया, जिस दौरान चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इस बार मार्कीट से चीन की बनी राखियां लगभग गायब हैं और बहुतायत में कोलकाता, गुजरात तथा राजस्थान के शहरों में बनी राखियां बिक रही हैं।

गौरतलब है कि कुछ सालों से भारत के राखी बाजार पर चीन ने पूरा कब्जा जमा लिया था और अटारी बाजार जैसी होलसेल मार्कीट में 90 प्रतिशत तक राखियां चीन निर्मित दिखाई देने लगी थीं। पिछले साल भी व्यापारियों ने चीन की बनी राखियां खूब बेचीं परन्तु इस बार पूरे देश में चीन विरोधी माहौल का असर राखी बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। ज्यादातर दुकानदारों ने गर्व से बताया कि इस बार उनके पास ज्यादातर राखियां भारतीय शहरों में बनी हैं और चीन निर्मित राखियों की डिमांड काफी कम हुई है। एक बात और देखने में सामने आई कि भारतीय सामान से बनी राखियों की क्वालिटी भी काफी इम्प्रूव हुई है और उनकी पैकिंग भी काफी बढिय़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News