नगर कौंसिल की बनेगी वैबसाइट, ऑनलाइन होगी कार्यों की एंट्री : ज्योति अरोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 11:24 AM (IST)

करतारपुर (साहनी): प्रापर्टी टैक्स की अदायगी, एन.ओ.सी, लाइसैंस अप्लाई करने , जन्म-मृत्यु सर्टीफिकेट, पानी व सीवरेज के बिलों की अदायगी व शिकायतें दर्ज करवाने जैसे कार्यों की अब ऑनलाइन एंट्री नगर कौंसिल की वैबसाइट पर हो सकेगी। इसके लिए नगर कौंसिल अपनी वैबसाइट तैयार करने जा रही है, जिसे आज हाऊस की बैठक में मंजूरी दे दी गई। 

उक्त विचार आज नगर कौंसिल की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने प्रकट किए। करीब 5 माह बाद हुई हाऊस की जनरल बैठक में कूड़े की लिफ्टिंग के लिए नए ट्रैक्टर खरीदने एवं कूड़े की लिङ्क्षफ्टग का ठेका दोबारा देने, आपी चैरीटेबल अस्पताल व आर्य स्कूल के सामने से कूड़े के डम्प को स्थायी तौर से हटाने, शहर भर में लगी करीब 1600 स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर के लिए 5 लाख रुपए का सामान खरीदकर एक सप्ताह में सुधार करने, घरेलू व व्यापारिक प्लाटों के नक्शे की फीस में सुधार लाते हुए लोगों को राहत देने, सीवरेज ड्रेन की सफाई, फॉगिंग मशीन को खरीदने जैसे 20 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। शहर में शिवपुरी के पास मोर्चरी बनाने पर भी विचार किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से शहर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News