सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 09:39 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। यहां कूड़े के ढेर लगे नजर आते हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कूड़ा डस्टबिन की बजाए प्लेटफार्म पर ही बिखरा रहता है। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि स्टेशन पर फैली गंदगी देखकर यात्री रेलवे विभाग को कोस रहे होते हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि स्टाफ की कमी के चलते दिन में एक बार ही स्टेशन की सफाई की जाती है लेकिन जब सिटी स्टेशन का दोपहर 12 बजे दौरा किया गया तो स्टेशन की सफाई व्यवस्था देखकर हैरानी हुई। स्टेशन पर जगह-जगह कूड़ा पड़ा था। प्लेटफार्म पर पड़े डस्टबिन भरे पड़े थे और कई डस्टबिनों के बाहर कूड़ा बिखरा पड़ा था।प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेनों के चार्ट जमीन पर बिखरे पड़े थे, हालांकि चार्ट के लिए एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगाई गई हैं लेकिन यह ज्यादा कारगर साबित नहीं हुईं।

 

एल.ई.डी. स्क्रीन प्राय: खराब रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर-2 पर अभी पुराने तरीके से ही यात्रियों को उनकी ट्रेन में सीट की जानकारी देने के लिए चार्ट लगाया जाता है। एक ट्रेन जाने के बाद दूसरी ट्रेन का चार्ट लगा दिया जाता है लेकिन निकल चुकी ट्रेनों के चार्ट उतारे नहीं जाते और वे प्लेटफार्म पर ही बिखरे रहते हैं, इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इसी तरह जनरल टिकट काऊंटर के पास पानी की ड्रेन पाइप से पानी बहता रहता है लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। यह सब देख कर ऐसा लगता है कि स्टेशन पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं सरक रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News